0 शिवसेना की हुंकार ,दशहरा रैली में किया 10 रुपये में भरपेट खाने का वादा - Khabre Mumbai

Breaking News

शिवसेना की हुंकार ,दशहरा रैली में किया 10 रुपये में भरपेट खाने का वादा

कल विजयादशमी के अवसर पर हुई शिवसेना की ऐतिहासिक रैली में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हजारों की संख्या में उपस्थित शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए कहा इस बार फिर सत्ता में आने के बाद 300 यूनिट तक बिजली का उपयोग करनेवाले लोगों को बिल में 30 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। 10 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में वन स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि युति के लिए भाजपा राज्य प्रमुख चंद्रकांत दादा पाटिल ने विनती की और सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने भाजपा की मजबूरी समझने की अपील की । हम धारा 370 के हटने का समर्थन करते हैं। भाजपा से अनुरोध है कि सुप्रीम न्यायालय ने फैसला दिया तो ठीक नही तो विशेष कानून बनाकर राम मंदिर भव्य तरीके से अयोध्या में बनाया जाए। शिवसेना पूरी तरह साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि युति को राज्य की जनता स्वीकार करती है। अगर भाजपा नही तो क्या 370 धारा के हटने का विरोध करने वाली कांग्रेस का समर्थन करें?

उन्होंने पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शुशील शिंदे के इस बयान पर कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस का विलय हो सकता है, ऐसे में उनका नेता कौन होगा ,यह पूछ लिया।

अनुमान था कि पहली बार वर्ली से चुनाव लड़ रहे आदित्य ठाकरे रैली को संबोधित करेंगे पर उन्होंने ऐसा नही किया।
संजय राउत ,शिवसेना वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगली दसहरा रैली में उद्धव के बगल शिवसेना का मुख्यमंत्री जरूर खड़ा होगा।

No comments