0 आदित्यनाथ योगी कल मुम्बई में करेंगे भाजपा जनसभा का प्रचार - Khabre Mumbai

Breaking News

आदित्यनाथ योगी कल मुम्बई में करेंगे भाजपा जनसभा का प्रचार

कल मुम्बई में कालबादेवी विट्ठलवाड़ी रोड स्थित भाजपा सेना युति उम्मीदवार राहुल नार्वेकर की सभा को योगी जी 3 बजे संबोधित करेंगे। वही कांदिवली में 60 फिट रोड स्थित निर्मला कॉलेज के पास युति प्रत्याशी अतुल भातखलकर की जनसभा में 6 बजे शाम को उपस्थित होंगे। इसके अलावा वे अन्य 2 सभाओं में अपना सम्बोधन करेंगे।कुल मिलाकर मुम्बई में 2 और मुम्बई के बाहर 2 सभाएं आयोजित हैं। राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र के अनुसार योगी जी भाजपा के फायर ब्रांड नेता हैं और जनता में उनके संबोधन को लेकर खासा उत्साह है। मुख्यमंत्री योगी जी देर रात लखनऊ वापस लौट जाएंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पिछले कई दिनों से मुंबई में ही हैं और नेताओं से लगातार मिल रहे हैं। स्थानीय सभाओं में भी जनसंपर्क बढ़ा रहे हैं।

No comments