0 अमेरिका के नैशविले में भारत माता की जय के लगे नारे/हिंदू स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित इंडिया परेड डे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बदलापुर जौनपुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा रहे उपस्थित - Khabre Mumbai

Breaking News

अमेरिका के नैशविले में भारत माता की जय के लगे नारे/हिंदू स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित इंडिया परेड डे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बदलापुर जौनपुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा रहे उपस्थित

नैशविले, टेनेसी अमेरिका में आयोजित “INDIA DAY PARADE” के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ उक्त कार्यक्रम में अटलांटा राज्य के राजदूत रमेश जी , मेयर नैशविले,  ,सीनेटर,काग्रेस मैंन,चेयरपर्सन,House rep,consul jeneral कार्यक्रम के आयोजक श्री बद्रेश पटेल जी श्री राजेश अग्रवाल जी, श्री प्रवीण मिश्रा गुरु जी  विधायक पीएन पाठक जी व हजारो भारतीय  मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अमेरिका व भारत के राष्ट्रगान से हुआ  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित किया ।
नैशविले, टेनेसी के सीनेटर व कांग्रेस मैन ने हमे नैशविले, टेनेसी का फ़्लैग दे कर सम्मानित किया 
हमने इन्हें राम मंदिर का स्मृति चिह्न व “बदलापुर संकल्पित पीली नदी संरक्षित”की पुस्तक भेट किया।
उक्त सम्मिट में उत्तरप्रदेश से सिर्फ पांच विधायक अमेरिका गए है।

No comments