म्हाडा सीईओ संजीव जायसवाल पर ईडी का कसता जा रहा शिकंजा/ कल १० घंटे तक हुई पूछताछ/ कोविड जंबो सेंटर फ्रॉड में उछला है नाम
कोरोना काल में हुए करोड़ो की कॉविड जंबो सेंटर घोटाले में शिवसेना यूबीटी के करीबी नेताओं एवम तत्कालीन कार्यकाल में रहे अधिकारियों की भी पूछताछ शुरू हो चुकी है।
तत्कालीन मनपा अतिरिक्त आयुक्त रहे संजीव जायसवाल पर भी पूछताछ की बिजली गिरी है। गत दो बार प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी तबियत ठीक नहीं होने का हवाला दे चुके आईएएस जायसवाल कल शुक्रवार को ईडी दफ्तर बल्लार्ड स्टेट पहुंचे। यहां उनसे 10 घंटे तक पूछ ताछ की गई।
(1996 बैच सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव जायसवाल)
कल हियरिंग के बाद मीडिया से बातचीत में वर्तमान म्हाडा वाइस प्रेसिडेट एवम सीईओ संजीव जायसवाल ने कहा कि पहले दो नोटिस पर तबियत ठीक न होने के चलते नहीं आ सका था। आज पूरा सहयोग दिया है। वैसे तो अधिकारियों ने अगली बार आने का निर्देश नही दिया, पर यदि बुलाते हैं तो जरूर आऊंगा और जांच प्रक्रिया में सहयोग दूंगा।
दर असल कोरोना काल में जायसवाल ने पत्नी के नाम पर 5 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट करवाई। यही नहीं कई अन्य डिपोजिट भी किए।
1996 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव जायसवाल पर कार्रवाई करते हुए अब तक बांद्रा स्थित आवास से 15 करोड़ तक की एफडी के कागज, 24 से ज्यादा प्रॉपर्टी के पेपर ईडी ने जप्त किए हैं। इतना ही नहीं , जानकारी यह भी मिल रही है कि ठाणे मनपा के आर्किटेक्ट, टाउन प्लानिंग विभाग की मदद से विदेश में बेनामी संपत्ति भी संजीव जी ने बनाई है, ऐसा आरोप एक अन्य अधिकारी ने लगाया है, और कहा है कि जांच सही तरीके से नही हो रही है।
आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण के अलावा समेत 8 लोगों से अब तक हो चुकी है पूछताछ/
पूर्व राज्य कैबिनेट पर्यावरण मंत्री एवम तत्कालीन मुख्यमंत्री के बेटे उद्धव के करीबी माने जाने वाले सूरज चव्हाण को भी ईडी ने नोटिस भेजा है, उनसे भी गहन जांच होनी बाकी है, प्रॉपर्टी के पेपर जप्त किए गए हैं।
अब तक आठ लोगों से जानकारी खंगाली जा चुकी है।
कुछ राजनेताओं माने तो एक्शन सिर्फ नेताओं पर होता है क्यों कि हर पांच साल में उन्हे चुनाव और मत दाताओं का सामना करना पड़ता है जबकि अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती। अधिकारी पॉलिसी अपने हिसाब से बदलकर 30 से अधिक वर्ष तक शासन करते रहते हैं।
कॉविड स्कैम में लगभग 100 करोड़ से अधिक के घोटाले की जांच जारी है।
No comments
Post a Comment