शिवसेना भाजपा गठबंधन पर असर न हो, इसलिए इस्तीफा देने के लिए भी तैयार: सांसद श्रीकांत शिंदे
एक तरफ शिवसेना UBT के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने यह बयान दिया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एकनाथ शिंदे ,मुख्यमंत्री से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शिवसेना ४ सांसदों के पद छोड़े।
दूसरी ओर ८ जून को कल्याण डोंबिवली क्षेत्र से स्थानीय भाजपा नेताओं ने राज्य कैबिनेट मंत्री रविंद्र चव्हाण की मौजूदगी में कल्याण में आयोजित सभा में प्रस्ताव पारित कर लिया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में शिवसेना का समर्थन नहीं करेंगे।
(डोंबिवली पूर्व भाजपा अध्यक्ष नंदू जोशी)
दर असल मुख्यमंत्री के बेटे और कल्याण से लोकसभा सदस्य डॉक्टर श्रीकांत शिंदे पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने ही भाजपा डोंबिवली पूर्व अध्यक्ष नंदू जोशी को छेड़खानी के मामले में फंसाया है। इसी से अन्य भाजपा नेता उनसे नाराज हैं।
नंदू जोशी पर दर्ज हुआ है एफआईआर
नंदू जोशी पर डोंबिवली के मानपाड़ा पोलिस ठाणे में सेक्सुअल असॉल्ट का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है एक सरकारी अधिकारी जो जोशी का मित्र है, उसके और उसकी पत्नी के बीच दहेज प्रताड़ना से संबंधित मामले में जोशी ने अधिकारी की पत्नी से सेक्सुअल फेवर मांगा था।
अभी तक पुलिस मामले की जांच कर रही है और किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है जबकि जोशी के अनुसार उन्हें फंसाया जा रहा है ताकि पार्टी की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम किया जा सके।
श्रीकांत ने कहा है कि वह हमेशा चाहते हैं कि शिवसेना भाजपा युति आगामी और आनेवाले नगरपालिका, विधानसभा , लोकसभा और अन्य सभी चुनाव साथ में ही लड़ें । केंद्र में हर कोई मोदी सरकार का नेतृत्व चाहता है। इसके लिए हम प्रतिबद्ध है। यदि हमारी पार्टी मुझे अगली बार टिकट नहीं देती है तब भी मैं दूसरे उम्मीदवार जिसे भी टिकट मिला ,उसका समर्थन करूंगा और उसका प्रचार करेंगे।
गठबंधन पर असर न हो, इसके लिए मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं।
(बाएं से : राज्य कैबिनेट मंत्री रविंद्र चव्हाण भाजपा से , कल्याण से शिवसेना सांसद डॉक्टर श्रीकांत शिंदे )
उल्लेख कर दें कि महाराष्ट्र में कुल ४८ लोकसभा सीटों में से भाजपा सेना युति ने २०१९ में ४५ सीटें जीतीं थी।
५ जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात राज्य के उपमुख्यमंत्री फडणवीस और मुख्यमंत्री शिंदे से हुई थी। इस मीटिंग के बाद शिंदे ने कहा था कि आनेवाले महानगरपालिका, विधानसभा एवम लोकसभा सभी चुनाव सेना और भाजपा साथ में ही लड़ेंगे।
No comments
Post a Comment