0 उड़ीसा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर, २३८ से अधिक यात्रियों की मौत/सैकड़ों घायल/पीएम, राष्ट्रपति, रेलमंत्री समेत दिग्गजों ने जताया गहरा शोक/ राहत बचाव अब भी जारी - Khabre Mumbai

Breaking News

उड़ीसा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर, २३८ से अधिक यात्रियों की मौत/सैकड़ों घायल/पीएम, राष्ट्रपति, रेलमंत्री समेत दिग्गजों ने जताया गहरा शोक/ राहत बचाव अब भी जारी

उड़ीसा के बालासोर जिले में कल शाम 7:00 बजे एक बड़ी ही भयंकर दुर्घटना हुई है।

तीन ट्रेनों के आपसी टक्कर के चलते २३८ से अधिक यात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ो यात्री गंभीर रूप से घायल हो उन्हें बचाने के लिए मौके पर 150 के लगभग एंबुलेंस तैनात कर दिए गए हैं ।
एनडीआरफ की टुकड़ी राहत बचाव में जुट गई है, अग्निशमन दल, रेलवे सुरक्षाकर्मियों ,स्टेट डिजास्टर प्रबंधन टीम सभी राहत बचाव कार्य में जुट गए हैं।

कुछ जीवित यात्रियों को कोच के नीचे दबे हुए यात्रियों को बचाने के लिए दौड़ते भागते देखा गया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। 
राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत दिग्गजों ने इस दुर्घटना को भयंकर पीड़ा करार देते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
राज्य रेल सचिव प्रदीप जेना ने कहा है कि बचाव कार्य के लिए कई टीमों को काम पर लगा दिया गया है। १५० एंबुलेंस टीम तैनात हो गई हैं, अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौत के आंकड़े और अधिक हो सकते हैं।
NDRF के सीनियर कमांडेंट जैकब किस्पोत्ता के अनुसार ६ टुकड़ियां बचाव कार्य में जुटी हैं, इसके अलावा डॉग स्क्वायड, मेडिकल टीम भी जुटी हुई हैं।

दो यात्री ट्रेनें, एक मालगाड़ी ट्रेन आपस में शाम ७ बजे के करीब टकराईं और यात्री ट्रेनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं।
दक्षिण पूर्व रेलवे की शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस १२८४१ , विश्वेश्वरैया हावड़ा एक्सप्रेस १२८६४ यात्री ट्रेन टकरा गई। विश्वेश्वरैया हावड़ा १००० यात्रियों को लेकर हावड़ा की तरफ आ रही थी, इसी समय स्पेशल ट्रेन बालासोर से हावड़ा की तरफ २०० यात्रियों को लेकर आ रही थी।

दुर्घटना शाम ६:५५ के करीब बहनगा बाजार रेलवे स्टेशन के नजदीक घटी।
अब तक की जानकारी के अनुसार २३८ लोगो की जान गई है, ६५० से अधिक घायल हैं जिन्हे गोपालपुर, खंटापारा, भद्रक, बालासोर , सोरो के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।






डीआरएम खरगपुर ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और निवेदन किया है कि फोन कीजिए तुरंत मदद दी जाएगी।
०३३ २६३८२२१७/ ८९७२०७३९२५ / ९३३२३९२३३९ / ८२४९५९१५५९/ ७९७८४१८३२२/९९०३३७०७४६ पर संपर्क किया जा सकता है।
बालासोर हेल्पलाइन: ८२४९५९१५५९/७९७८४१८३२२
शालीमार हेल्पलाइन: ९९०३३७०७४६
हावड़ा हेल्पलाइन : ०३३ २६३८२२१७ 




No comments