ओडिशा भीषण ट्रेन हादसे में आर्मी, वायुसेना भी उतरी राहत बचाव में/घायलों को किया जा रहा एयरलिफ्ट/इंक्वायरी समिति गठित/कारण अब तक स्पष्ट नहीं
कल शाम 7 बजे के करीब ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से 10डिब्बे पटरी से उतर गए ।
खबरे लिखे जाने तक मृत्यु आंकड़े बढ़ते हुए 280+ हो चुके हैं। 900 से अधिक घायलों को अस्पतालों में उपचार के लिए लाया गया है।
एनडीआरफ टीम, एंबुलेंस, फायर टीम ,राज्य सरकार, केंद्र सरकार, रेल मंत्रालय के अलावा आर्मी और वायुसेना भी बचाव कार्य में कूद पड़ी है।
वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह घटस्थल पहुंचकर बचाव कार्य का जायजा लिया , पत्रकारों से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि घटना ही है या साजिश? अभी नही कह सकते। इंक्वायरी कमिटी गठित हो गई है।
अभी हमारा पूरा फोकस राहत बचाव पर है। दोषियों को बक्शा नही जाएगा। हम चुप नही बैठेंगे।अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है ।
No comments
Post a Comment