एमएसआरसीडी मुंबई नागपुर समृद्धि हाइवे के साथ दुर्घटनाओं से निपटने के लिए चार हेलीपैड भी बनाएगी/ शिंदे- फडणवीस ने किया मुंबई नागपुर एक्सप्रेस वे के दूसरे चरण का उद्घाटन
मुंबई नासिक एक्सप्रेसवे यानी हिंदू हृदय सम्राट हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग के साथ ही चार हेलीपैड भी एमएसआरडीसी विकसित करने जा रही है। संभावित आपातकालीन समस्याओं, भयावह घटक दुर्घटनाओं से निपटने के लिए इन हेलीपैड को विकसित किया जायेगा।
पहला हेलीपैड इगतपुरी और खरडी के बीच टनल सेक्शन के पास विकसित किया जायेगा।
दूसरा हेलीपैड शिर्डी में , तीसरा औरंगाबाद ( संभाजी नगर) में होगा । चौथे हेलीपैड के लिए स्थान पर निश्चय किया जाना अभी बाकी है। ऐसा माना जा रहा है कि चौथा हेलीपैड स्थल औरंगाबाद और नागपुर के बीच विदर्भ के आसपास बनेगा।
इन हेलीपैड पर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था होगी।
कल शुक्रवार २६ मई के दिन राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई नागपुर एक्सप्रेसवे के द्वितीय चरण के अंतर्गत ८० किमी शिरडी और भरवीर के बीच मार्ग का उद्घाटन किया।
इसी के साथ ७०१ किमी वाले एक्सप्रेसवे के ६०० किमी तक का मार्ग यातायात के लिए शुरू कर दिया गया है ।
भारवीर से ठाणे के बीच का १०० किमी मार्ग यातायात के लिए मार्च २०२४ तक हो जाने करने की संभावना है।
नागपुर से शिरडी के बीच का एक्सप्रेसवे दिसंबर २०२२ में ही शुरू कर दिया गया था।
दूसरे चरण की शुरुआत होने के साथ ही नागपुर से भारवीर (नाशिक) तक का सफर अब ६ घंटे में हो सकेगा। शिरडी से भारवीर तक की यात्रा महज ४०/४५ मिनट में हो सकेगी।
No comments
Post a Comment