0 सोना पहुंचा ६० हजार के पार/ अब तक के सबसे उच्चतम भाव पर येलो मेटल/ जा सकता है ६३ हजार तक - Khabre Mumbai

Breaking News

सोना पहुंचा ६० हजार के पार/ अब तक के सबसे उच्चतम भाव पर येलो मेटल/ जा सकता है ६३ हजार तक

वैश्विक मंदी, अमेरिका के बैंको में बिकवाली ,भारत समेत वैश्विक बैंको में लगातार बढ़ रहे ब्याज के दरों के बीच आर्थिक मंदी का माहौल बना हुआ है।


इसी महीने में जबसे अमेरिका के सिग्नेचर बैंक, सिलिकॉन वैली बैंक की आर्थिक अस्थिरता की खबरे चली हैं, इन बैंको के शेयर धड़ाम से गिर चुके हैं।

इसी बीच क्रेडिट सुइस एक और विदेशी बैंक के दिवालिया होने की आशका के चलते वहां के स्विट्जरलैंड सरकार के हस्तक्षेप से एक और बैंक UBS द्वारा उसे ३.८ बिलियन डॉलर में खरीदा गया है।
इसी बीच एक और विदेशी बैंक फर्स्ट रिपब्लिकन बैंक के शेयर के दाम ३० प्रतिशत से अधिक गिरने की खबरे भी आई हैं।

वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के चलते निवेशक सोने की तरफ आकर्षित हुए हैं। सोना कल ६० हजार प्रति १० ग्राम के पार पहुंच गया। यह अब तक के इतिहास में सबसे बड़ा भाव है। जानकारों, विश्लेशको की माने तो अभी और ३ से ४ प्रतिशत बढ़ाकर यह भाव ६३ हजार तक पहुंच सकता है। 

अमेरिकन बैंको की खस्ता हालत के बाद अब सबकी नजरे इस ओर टिकी है और सोने में निवेश एक बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। 

 (अमेरिकन सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व)

कल अमेरिकी सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों पर भी मीटिंग है और उम्मीद जताई जा रही है कि बैंकिंग व्यवस्था को सपोर्ट करने हेतु कदाचित ब्याज दर ०.५०% के बजाय 0.25% तक ही बढ़ाई जा सकती है जबकि २०% के लगभग विश्लेषकों की माने तो शायद कल अमेरिकी सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में कोई वृद्धि नही करेगा।

No comments