0 फिल्मकार सतीश कौशिक रहस्यमय मौत में नए खुलासे/ क्या नशीला पदार्थ खिलाकर मारा गया? दिल्ली पुलिस की जांच जारी - Khabre Mumbai

Breaking News

फिल्मकार सतीश कौशिक रहस्यमय मौत में नए खुलासे/ क्या नशीला पदार्थ खिलाकर मारा गया? दिल्ली पुलिस की जांच जारी

फिल्म अभिनेता, निर्देशक, प्रोड्यूसर सतीश कौशिक के होली की रात निधन के बाद उनके साथी अनुपम खेर ने ट्वीट के माध्यम से उनके निधन की खबर दी। पूरा बॉलीवुड शोक में चला गया। प्रधानमंत्री समेत दिग्गजों द्वारा शोक संदेश का तांता लग गया। ६६ वर्षीय सतीश अब नही थे।

अनुपम ने लिखा कि जानता हूं मौत अंतिम सत्य है।४५ साल की दोस्ती पर अचानक से  पूर्ण विराम लग गया है। मैंने सपने में नही सोचा था कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त सतीश के बारे में ऐसा लिखूंगा। जीवन तुम्हारे बिना पहले जैसी नहीं रहेगी, सतीश। ॐ शांति"!


जानकारी सामने आई कि दिल्ली स्थित फार्महाउस पर उन्हे हार्ट अटैक आया और चल बसे। दिल्ली पुलिस ने यहां छान बीन की तो पता चला कि बहुत से आपत्तिजनक नशीली दवाइयां मौजूद थीं।
दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती थी की मौत के पीछे कोई और एंगल तो नही है। क्रिमिनल प्रोसीजर १७४ के तहत यह कार्रवाई हो रही है।

इस बीच दिल्ली के एक व्यवसायी की पत्नी दिल्ली पुलिस आयुक्तालय में दी जानकारी के मुताबिक उसके पति ने कौशिक से तीन साल पहले १५ करोड़ रुपए दुबई में निवेश के लिए  लिए थे पर निवेश नही होने के कारण सतीश वह पैसा वापस मांग रहे थे। 
पिछले साल अगस्त २०२२ में सतीश ने उनके पति से दुबई स्थित उनके घर पर मुलाकात की और कहा कि तीन साल बीत गए, न निवेश किया और न कोई रिटर्न। ऐसे में वह अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं, उन्हे उनका पैसा रिटर्न कर दिया जाए।
महिला के पति ने कहा कि भुगतान तो वह कर चुके हैं पर इसका कोई सबूत नहीं है, इसलिए वह फिर वापस करने के लिए तैयार हैं, पर इसके लिए थोड़ा समय चाहिए। महिला ने कहा कि उसके पति सतीश को पैसा लौटाना नही चाहते थे क्योंकि उसने कोविड काल में वह पैसा खो दिया था।
उसके व्यवसायी पति का नशे का कारोबार है, उसे शक है कि उसने सतीश को इन १५ करोड़ रुपयों के लिए नशीली दवाई खिलाकर बड़े ही सुनियोजित ढंग से मरवा दिया है।

महिला की शादी इस व्यवसायी से मार्च २०१९ में हुई थी और सतीश कौशिक इसके पति से अक्सर दिल्ली और दुबई में मिलते रहते थे। दुबई की एक पार्टी में भी सतीश इसके पति के साथ नजर आए जिसका फोटो भी महिला ने शेयर किया। इस पार्टी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेटा भी मौजूद था।

फिलहाल पोलिस डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसेरा रिपोर्ट के इंतजार में है।
दिल्ली की फार्म हाउस जहां सतीश होली की रात मौजूद थे, उसमे शामिल २५ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

सतीश कौशिक ने संगीतकार जावेद अख्तर व उनके परिवार के साथ होली खेली थी। ट्वीट भी किया था ।

सतीश ने दर्जनों फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवाया । अनिल कपूर स्टारर Mr.India me कैलेंडर की भूमिका से छाए ...जाने भी दो यारों, दीवाना मस्ताना, गोविंदा स्टारर क्यों कि मैं झूठ नहीं बोलता,  बतौर फिल्म मेकर सलमान खान स्टारर तेरे नाम, मल्टी स्टारर मुझे कुछ कहना है  तथा उड़ता पंजाब जैसी कई फिल्मों में कौशिक के काम को खूब सराहा गया था।

सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट के जरिए निर्देशन भी कर रहे थे। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ,टीवी इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षित सतीश कौशिक बॉलीवुड में बहुत से अभिनेताओं के चहेते रहे...

No comments