0 धुले पोलिस प्रशिक्षण केंद्र निवास में पोलिस निरीक्षक ने की आत्महत्या/ सुसाइड नोट में किसी को नही ठहराया जिम्मेदार - Khabre Mumbai

Breaking News

धुले पोलिस प्रशिक्षण केंद्र निवास में पोलिस निरीक्षक ने की आत्महत्या/ सुसाइड नोट में किसी को नही ठहराया जिम्मेदार


महाराष्ट्र के धुले से कल बड़ी दुखदाई घटना प्रकाश में आई है।

धुले की पोलिस प्रशिक्षण केंद्र में २०१९से तैनात पोलिस निरीक्षक प्रवीण विश्वनाथ कदम ने अपने सरकारी निवास में  फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है।

आत्म हत्या के ठोस कारण का पता नही चल सका है।
कदम में यह कदम उठाने से पहले सुसाइड नोट भी लिख रखा था ,जिसमे उन्होंने किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराने के बात कही है।
धुले शहर पोलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर ऑटोप्सी के लिए शव को भेज दिया गया है।

२१ नवंबर को यहां दीक्षांत समारोह होनेवाला है, जिसके लिए पुलिस वालों को बुलाया गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी यह लोग प्रस्तुत कर रहे थे।
किसी भी सहकर्मी को अंदाजा नही था कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम निरीक्षक प्रवीण कदम का आखिरी कार्यक्रम होगा।

उनके सरकारी निवास पर सहकर्मी मिलने गए और दरवाजे पर दस्तक दी,कोई प्रतिउत्तर नही मिलने पर देखा गया की प्रवीण जी ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी।

No comments