मशहूर फिल्म अभिनेता विक्रम गोखले का पुणे अस्पताल में आज 77 वर्ष की उम्र में निधन शाम 6:00 बजे वैकुंठ स्मशान भूमि में होगा अंतिम संस्कार
मल्टी ऑर्गन फैलियर के चलते उन्हें कुछ सप्ताह पहले पुणे के इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।उनका इलाज चल रहा था ।इसी हफ्ते अफवाह फैली थी कि उनका निधन हो गया है , जबकि बाद में गुरुवार को उनकी पत्नी ने ट्वीट करके उनके क्रिटिकल कंडीशन की जानकारी दी थी और कहा था कि इस तरह की अफवाह नही फैलाई जानी चाहिए। वह जीवित हैं, हालांकि हुआ डॉक्टरी चिकित्सा का समुचित जवाब नहीं दे पा रहे हैं पर इलाज जारी है।
विक्रम गोखले को कल उनकी तबीयत अधिक खराब होने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। आज दोपहर में उन्होंने अंतिम सांस ली ।उनके करीबी मित्र राजेश दामले ने कहा कि अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर पुणे के बालगंधर्व सभागार में रखा गया है। शाम 6:00 बजे वैकुंठ स्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।
विक्रम गोखले मराठी फिल्मों में अपना अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं जिसके बाद 26 वर्ष की आयु में 1971 में सबसे पहली बार हिंदी में हिंदी सिनेमा जगत में अमिताभ बच्चन स्टार फिल्म परवाना परवाना से शुरुआत की इसके बाद हिंदी की कई फिल्में उन्होंने की कई संजीदा रोल किए।
1990 में सुपर डुपर हिट हुई फिल्म अग्नीपथ 1999 में हिट हुई फिल्म हम दिल दे चुके सनम उसके बाद भूल भुलैया 2009 में आई और इन फिल्मों में विक्रम गोखले ने अपनी अदाकारी का वर्चस्व जमाया 2015 में मराठी फिल्म नटसम्राट सुपर डुपर हिट रही जिसमें नाना पाटेकर प्रमुख भूमिका में रहे और विक्रम गोखले ने अपना दमदार अभिनय दिया।
फिल्म हिचकी और मिशन मंगल जो 2019 में आई उसमें भी विक्रम गोखले जी ने शानदार अभिनय किया हाल ही में इसी वर्ष जून में रिलीज हुई फिल्म कम्मा में भी उनके अभिनय को सराहा गया निकम्मा फिल्म में शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दासानी ने काम किए हैं। विक्रम गोखले को मराठी फिल्म अनुमति के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया उन्होंने मराठी फिल्म आघात के लिए बतौर निर्देशक अपनी प्रस्तुति दी है।
वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है अक्षय कुमार ने कहा काम करके काफी कुछ सीखने को मिला और हम जैसों के लिए काफी कुछ सीखने जैसा था।
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कहा मराठी रंगमंच सिनेमा जगत के बादशाह विक्रम गोखले अब हम सबके बीच नहीं रहे। इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान हुआ है उनके परिवार को हमारी तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने हिंदी में ओम शांति लिखकर नमस्कार की मुद्रा में हाथ की छवि ट्विटर पर दी।
अभिनेता और भाजपा से सांसद रवि किशन ने ट्वीट करते हुए कहा मेरे पसंदीदा कलाकार विक्रम गोखले जी हमारे बीच नहीं रहे, उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें ओम शांति शांति शांति।
फिल्म मेकर संजय गुप्ता ने विक्रम गोखले के निधन पर कहा , "rest in peace sir , you truly were one of kind".
No comments
Post a Comment