जॉनसन बेबी पाउडर के सैंपल की फिर हो जांच, तीन लैब में भेजकर रिपोर्ट सबमिट करें, पूरी प्रक्रिया 2 हफ्तों के अंदर होगी पूरी-मुंबई हाई कोर्ट
मुलुंड स्थित जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी द्वारा कई दशक से निर्मित हो रहे बेबी पाउडर के सैंपल फिर से जांची जायेंगी।
उच्च न्यायालय, मुंबई ने निर्देश दिया है की शिकायत करनेवाली कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी के मौजूदगी में अन्न एवम औषधि प्रशासन FDA अधिकारी द्वारा कंपनी में जाकर सैंपल लिए जायेंगे और दो सरकारी, एक निजी टेस्टिंग लैब में जांच के लिए भेजी जाएगी।
लैब को अपनी जांच रिपोर्ट अगले एक हफ्ते के अंदर देनी होगी।
सैंपल कलेक्शन और लैब में दिए जाने की प्रक्रिया आज से शुरू होकर अगले 6 दिनों में समाप्त होगी।
मुंबई उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एस वी गंगापूरवाला और एस जी दिगे की पीठ ने कल यह निर्देश जारी किया ।
वरिष्ठ अधिवक्ता रवि कदम ने निवेदन किया है कि सैंपल सेंट्रल ड्रग टेस्टिंग लैब की महाराष्ट्र शाखा में भेजे जाएं।
इस प्रक्रिया के पूरे होने तक जॉनसन कंपनी बेबी पाउडर का निर्माण तो कर सकती है लेकिन वितरण या विक्री के लिए किसी को नही दे सकती है। ऐसा निर्देश न्यायालय ने मौखिक तौर पर दिया है।
No comments
Post a Comment