पूर्व महाराष्ट्र मंत्री जितेंद्र आव्हाड को न्यायालय ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
आरोप है कि थाने की विवियाना मॉल में घुसकर छत्रपति शिवाजी महाराज पर फिल्माई जा रही फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने , दर्शकों से मारपीट करने में आव्हाड एवम उनके समर्थकों की प्रमुख भूमिका रही ।इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और आज न्यायालय में उस पर फैसला होना था। दोपहर तक न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा था लेकिन कुछ ही देर पहले उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत सुना दी गई है ।
ऐसे में आव्हाड के वकील प्रशांत कदम का कहना है कि वह पुलिस थाने गए जहां उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है। धारा 7 थाने परिसर में नहीं लगाई जाती फिर भी लगाई गई है और कम से कम कल तक रविवार होने के चलते उन्हें जेल में रहना पड़ सकता है। जमानत के लिए मुंबई उच्च न्यायालय की ओर रुख करना पड़ेगा।
ठाणे की सत्र न्यायालय ने आव्हाड समेत 12 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
यह घटना 7 नवंबर रात 10 बजे की है जब विवियाना मॉल, ठाणे में अपने लगभग 100 कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर जितेंद्र अवहाड ने मराठी फिल्म हर हर महादेव की चलती हुई स्क्रीनिंग जबरन रुकवाई और दर्शको के साथ मार पीट भी की।
No comments
Post a Comment