0 महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रेलवे फुटओवर ब्रिज गिरा एक की मौत 13 घायल, बालहरशाह जंक्शन स्टेशन की घटना - Khabre Mumbai

Breaking News

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रेलवे फुटओवर ब्रिज गिरा एक की मौत 13 घायल, बालहरशाह जंक्शन स्टेशन की घटना

नागपुर से 150 किलोमीटर की दूरी पर चंद्रपुर जिले के अंतर्गत आने वाले बलहरशाह जंक्शन रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज यानी पैदल पुल जो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 को जोड़ता है उसका कुछ हिस्सा कल  शाम पांच बजे के करीब गिर गया।

 इस वक्त काफी ज्यादा लोग ब्रिज पर थे और कल शाम 5:10 की यह घटना घटी है।

 एक पुणे की ओर जाने वाली ट्रेन को पकड़ने के लिए काफी संख्या में यात्री इस पुल का इस्तेमाल कर प्लेटफॉर्म पर जा रहे थे।  पुल के आगे का हिस्सा गिर गया जिसकी वजह से 13 लोग,  20 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे । इस दुर्घटना में जिला सूचना कार्यालय के अनुसार एक 48 वर्ष की महिला की मौत हो गई है और 12 अन्य घायल लोगों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। बलारपुर क्षेत्रीय अस्पताल ले जाकर उनका इलाज किया गया और कुछ लोगों को बाद में चंद्रपुर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तथा एक अन्य प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। 

बलहरशाह जंक्शन रेलवे स्टेशन सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिविजन के अंतर्गत है।

No comments