0 शिवसेना विधायक सदा सरवणकर ने की मनसे प्रमुख से मुलाकात - Khabre Mumbai

Breaking News

शिवसेना विधायक सदा सरवणकर ने की मनसे प्रमुख से मुलाकात

माहिम से  विधायक सदा सरवणकर ने कल मनसे पमुख राज ठाकरे से उनके कृष्णकुंज ,दादर स्थित निवास पर मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी, हाल ही में राज ठाकरे की सर्जरी माहिम के हिंदुजा अस्पताल में हुई है। सदा भी दादर में ही रहते हैं, इस नाते भी वह राज ठाकरे से नजदीक हैं। 

सदा उद्धव समूह से अलग होकर इस समय शिन्दे कैम्प के साथ हैं।

मनसे के पास एक  विधायक है। उन्होंने बीते महीने सम्पन्न हुए विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन दिया था।

 

No comments