गुड़ी पाडवा पर राज्य सरकार ने दिया तोहफा- किया कोरोना संबंधित नियमो से जनता को मुक्त/ मास्क की पाबंदी, सार्वजनिक कार्यक्रम पर सख्ती हटी/
महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में गुरुवार को यह फैसला लिया है कि आज यानी २ अप्रैल से राज्य को महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन नियम से मुक्त कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि मार्च 2020 में लगे लॉक डाउन से अब तक २ वर्ष कोरोना के साए में हम सबने बिताए। जनता ने पूरा सहयोग दिया ,तभी हम कोरोना गाइडलाइन का पालन कर सके। अब राज्य में कोरोना के केसेस न्यूनतम रह गए हैं, इसलिए आपदा प्रबंधन नियमो से अब मुक्त किया जाता है।
2 अप्रैल से मास्क लगाना स्वयं की इच्छा पर निर्भर होगा। यदि मास्क न लगाना चाहें, तो मत लगाइए-कोई फाइन नही लिया जाएगा। इस तरह की घोषणा करनेवाला महाराष्ट्र पहला राज्य बन गया है। आंकड़ो के अनुसार राज्य में डेढ़ लाख के करीब लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है।
वैसे सलाह देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़ भाड़ की जगहों ओर मास्क लगाना चाहिए और यह इच्छा पर निर्भर है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में अब ७०० -८०० के करीब सक्रिय कोरोना मामले रह गए है और पॉजिटिविटी रेट भी ०.०४% ही रह गया है।
अघाड़ी सरकार ने कहा कि गुड़ी पड़वा, नवरात्रि, रमजान, बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती आदि सभी पर्व हर्षोल्लास से मनाए जाएंगे।
आज से किसी भी तरह के आयोजन पर कोई प्रतिबंध नही रहेगा। सभी होटल ,रेस्टोरेंट देर रात तक पूरी क्षमता से काम कर सकेंगे। ट्रेनों में पूरी क्षमता के साथ यात्रा की जा सकती है।
No comments
Post a Comment