0 बिग न्यूज- यूक्रेन -रूस बातचीत के लिए तैयार- मोदी जी आज ही करेंगे उच्च स्तर की वार्ता- करेंगे अध्यक्षता/ यूक्रेन लीडर से मोदी ने की बातचीत - Khabre Mumbai

Breaking News

बिग न्यूज- यूक्रेन -रूस बातचीत के लिए तैयार- मोदी जी आज ही करेंगे उच्च स्तर की वार्ता- करेंगे अध्यक्षता/ यूक्रेन लीडर से मोदी ने की बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश में आज पांचवे चरण के चुनाव के दरम्यान बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से संवाद और रैलियों के बाद वापस लौटते ही उच्चतम स्तर की वार्ता करने जा रहे हैं।
इस वार्ता में रूसी और यूक्रेन नेता बातचीत को लेकर तैयार हैं।

गौरतलब हो कि कल शाम से ही भारत सरकार ने मिशन  के तहत  एयर इंडिया फ्लाइट से भारतीयों विशेषकर डॉक्टरी / इंजिनीयरिंग  छात्रों को वापस भारत बुलाना शुरू कर दिया है। लगभग ९००भारतीय अब तक सुरक्षित लौट आये हैं।

यूक्रेन- बेलारूस सीमा के मुद्दे पर यूक्रेनयन प्रतिनिधि मंडल बिना किसी पूर्व शर्त के रूस के साथ बातचीत को तैयार हो गया है। यूक्रेन राष्ट्रपति  वोलोदिमिर जेलेन्स्की ने अपनी फेसबुक पोस्ट में यह सुनिश्चित भी किया है।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस वार्ता की अध्यक्षता करने जा रहे हैं। इससे पहले मोदी जी ने दोनों देशों के राष्ट्रपति से बात की है और संदेश दिया कि भारत इस पर दोनों देशों के साथ बातचीत कर मामले को बातचीत के जरिये समाप्त करवाना चाहता है।

No comments