प्रधानमंत्री मोदी ने की मन की बात- वोकल टू लोकल, आयुर्वेद, होली पर दिया संदेश, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का भी जिक्र
अक्टूबर २०१४ से शुरू हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आकाशवाणी पर चलने वाला कार्यक्रम 'मन की बात' का आज ८६ वाँ एपिसोड प्रसारित किया गया।
होली पर संदेश:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में आज होली के अवसर पर अपना संदेश दिया उन्होंने कहा आने वाला पर्व होली के त्यौहार में और मिठास आए ,हम सभी आपस में एक दूसरे के लिए मजबूत होकर एकजुट हो, आपस में भाईचारा बढ़ाएं और देश में ही स्वर्ण निर्मित रंगों और अन्य उत्पादों का इस्तेमाल करें/ प्रधानमंत्री मोदी ने लोकल आयोजन पर जोर दिया।
श्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रशेखर वेंकटरमन को भी याद किया कल २८ फरवरी को देश में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया जाएगा। प्रसिद्ध भौतिकी शास्त्र पारंगत श्री सी वी रमन के अनुसंधान को रमन इफ़ेक्ट के नाम से जाना जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के आयुर्वेद विज्ञान के बारे में भी चर्चा की । उन्होंने बताया कि किस तरह केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी बेटी के दृष्टि बाधित होने की बीमारी से निजात पाने के लिए केरल के आयुर्वेद की शरण ली और उनकी बेटी मेरी को इसमें फायदा हुआ। उसके बाद केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला आमोलो ऑडिनगा ने वादा किया कि भारत के आयुर्वेद विज्ञान का प्रचार प्रसार केन्या में भी किया जाएगा।
श्री मोदी ने प्लास्टिक पर घट रहे इस्तेमाल और पर्यावरण के अनुकूल माने जाने वाली वस्तुओं को उपयोग में लाने पर जोर देते हुए कहा कि किस तरह से जम्मू विशाखापटनम मुंबई और रणथंबोर जैसी जगहों पर प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम से कम करने की ओर ध्यान दिया जा रहा है। इको फ्रेंडली वस्तुओं को उपयोग में लाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रेरित किया जा रहा है।
मन की बात के आयोजन से पूर्व जनता से व विशेषज्ञों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उनकी राय मांगी जाती है जिसके लिए MYGOV. in; पी एम के ट्विटर हैंडल, नमो एप्प, 1800-11-7800 इस टोल फ्री नम्बर पर भी सुझाव लिए जाते हैं।
इस बार वर्तमान में ज्वलंत मुद्दा-रूस यूक्रेन युद्ध पर लोगों ने उम्मीद की थी कि मोदी जी कुछ संदेश देंगे, हालांकि इस संवेदनशील मुद्दे को ध्यान में रखते हुए मोदी जी ने कुछ नही कहा है।
रूस यूक्रेन वार पर गंभीरता दिखाते हुए मोदी जी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी। इस समय भारत की भूमिका तटस्थ है। २५ देश यूक्रेन के समर्थन में हैं। वैश्विक मांग बढ़ रही है कि रूस की अर्थव्यवस्था को स्विफ्ट से अलग कर दिया जाए।स्विफ्ट (सोसाइटी फ़ॉर वर्ल्ड वाइड इंटरबैंक फाइनांसियल टेलेकम्युनिकेशन ) एक ऐसा सिस्टम है जो आर्थिक सूचना वैश्विक स्तर पर एक दूसरे बैंकों के बीच भेजता है और ट्रांजेक्शन सफल बनाता है।
इस बीच कल भारत से यूक्रेन में पढ़ रहे 219 छात्र , एयर इंडिया के विमान से शाम ७.३० के करीब मुम्बई लौट आए। उक्त अवसर पर छात्रों ने मुम्बई मनपा, केंद्र सरकार और मोदी जी का आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों की सकुशल वापसी पर उनके स्वागत में मुम्बई महापौर किशोरी पेडणेकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत कई राजनेता भी मौजूद रहे। आज भी कई नागरिकों और छात्रों के लौटने की उम्मीद है।
No comments
Post a Comment