सायन के अंटाप हिल चर्च ,कोकरी आगार में तीन मकान गिरे, दमकल और पुलिस ने ९ लोगों को मलबे से निकाला/
सायन कोलीवाड़ा के अंटाप हिल क्षेत्र के पीछे की गली में जय महाराष्ट्र नगर के इलाके में तीन मकान भरभरा कर ढह गए। तीनों मकान में एक राशन की दुकान, एक भंगार की दुकान और एक नमक का गोदाम बताया जा रहा है
जानकारी के अनुसार राशन की दुकान में मरम्मत का काम चल रहा था। ऊपर का महला भरभराकर गिर पड़ा, असर दुमंजिला भंगार की दुकान पर भी हुआ , दुकान भी गिर गया और नमक का गोदाम भी गिर गया। तीनों दुकानों के गिरने से और उस मलबे में 9 लोगों को दयनीय स्थिति में देखकर पूरे इलाके में खलबली मच गई। राशन की दुकान अगल बगल के दुकानों से संलग्न होने के चलते वह दोनों दुकाने आंशिक रूप से गिर पड़ी।
आनन फानन में मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत बचाव कार्य करते हुए मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला। चार फायर इंजन, एक रेस्क्यू वैन, दमकल विभाग गाड़ियां मौके पर उपलब्ध कराई गई।घटना सुबह ८.१० की है।
7 लोगों को अस्पताल में भर्ती किए जाने की कोशिश की गई, दो लोगों ने भर्ती होने से मना कर दिया। सायन के लोकमान्य तिलक अस्पताल में पूनम शर्मा (२८), अमित मिश्रा(२३) और सुरेंद्र मिश्रा(५९) सहित ७ लोगों का इलाज जारी है। पुलिस प्रशासन इन मकानों के गिरने से संबंधित कारणों की जांच कर रही है।
जय महाराष्ट्र नगर, अंटाप हिल ,कोकरी आगार की वह झुग्गी बस्ती है जो बहुत ही अधिक जनसंख्या घनत्व का क्षेत्र है और कई जगहों पर ग्राउंड फ्लोर पर दुकाने हैं जबकि उन दुकानों के ऊपर रिहायशी कमरे हैं।
No comments
Post a Comment