0 शिवसेना सांसद भावना गवली को तीसरी बार ईडी का नोटिस, २४ को हाजिर होने के निर्देश- १८ करोड़ की हेरफेर के आरोप में जारी हुआ है समन। - Khabre Mumbai

Breaking News

शिवसेना सांसद भावना गवली को तीसरी बार ईडी का नोटिस, २४ को हाजिर होने के निर्देश- १८ करोड़ की हेरफेर के आरोप में जारी हुआ है समन।

भावना गवली को उनकी एक संस्था द्वारा १८ करोड़ के हेरफेर के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तीसरी बार समन दिया गया है। संस्था से जुड़े अहम आरोपी सईद खान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

पिछली बार जब श्रीमती गवली को समन दिया गया तो उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा था।दूसरी बार समन दिए जाने पर उन्होंने चिकनगुनिया की शुकयत बताते हुए अगली तारीख मांगी ।
कल शनिवार को ही प्रवर्तन निदेशालय ने फिर से तीसरी बार समन जारी कर उन्हें २४ नवम्बर को पेश होने का निर्देश दिया है।

भावना गवली महाराष्ट्र के यवतमाल- वाशिम संसदीय क्षेत्र से शिवसेना की सीट से सांसद हैं। वह इस वक्त महाराष्ट्र के8 सबसे वरिष्ठ सांसदों में से एक हैं और 1999 से लगातार यवतमाल - वाशिम संसदीय क्षेत्र से लगभग 25 वर्षों से सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व कर रही हैं। बीते अगस्त 2021 में प्रवर्तन निदेशालय  भावना जी से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है।

No comments