लालबागचा राजा विराजेंगे इस बार।ऑनलाइन ही मिल सकेगा दर्शन।आवश्यक-अनावश्यक दुकानें वीकडे में रात्रि ८ बजे तक रह सकते हैं शुरू।पिछले २४ घंटों में राज्य में कोरोना के ६४७९ मामले
गत रविवार को कोरोना के ६४७९नए मामले आए जबकि कोरोना के चलते १५७ लोगों की मौत हुई है। अब तक राज्य में ६३ , १०,१९४ लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इस महामारी के चलते अब तक महाराष्ट्र में १,३२,९४८ लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
बीते २४ घंटो में ४११० लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है।
इन सबके बीच संतोषजनक यह है कि बीते हफ्ते भर से मुम्बई में मामले ५०० से कम रहे हैं।रविवार को भी ३३१ मामले ही नए आए जबकि १० मौतें कोरोना के चलते हुई। राज्य में मृत्यु दर २.१% रह गई है जबकि रिकवरी दर ९६.५९% हो गई है। मुम्बई में अब तक ७, ३५,११२ लोग संक्रमित हो चुके हैं।
गणेशोत्सव महाराष्ट्र में मनाया जानेवाला सर्वाधिक लोकप्रिय सार्वजनिक त्योहार है।
पिछले वर्ष गंभीर लॉक डाउन के चलते बड़े गणपति पंडालों प्रमुखतः लालबागचा राजा, जी एस बी सेवा मंडल, गणेश गल्ली चा राजा, अंधेरी चा राजा, चेम्बूर चा राजा जैसे प्रमुख पंडालों ने कार्यक्रम निरस्त कर दिया था।
इस बार चूंकि मामलों में काफी शिथिलता आ गई है। ऐसे में लालबागचा राजा ने इस बार कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया है। हालांकि दर्शन ऑनलाइन ही किये जा सकेंगे। मंडल कमिटी के अनुसार मूर्ति चार फीट से ऊंची नही होगी। किसी प्रकार के मुखदर्शन , मन्नत की लाइन नही लगाई जाएगी। किसी को मूर्ति को हाथ से छूने नही दिया जाएगा। पुलिस प्रशाशन से सहयोग की अपील की गई है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। कमिटी के प्रमुख बाळासाहेब काम्बले ने कहा कि सभी स्टाफ दोनों डोज वैक्सीन की ल्व चुके हैं।लगभग ३००० परिवार पंडाल के आसपास रहते हैं और ९०% वे सभी वैक्सीन लगवा चुके हैं। ३००० से अधिक लालबागचा राजा के कार्यकर्ता और सदस्य वैक्सीन लगवा चुके हैं।
सरकारी निर्देश के अनुसार कोरोना अभी समाप्त नही हुआ है। सीरो सर्वे के अनुसार तीसरी लहर की अगस्त अंत तक आने की प्रबल संभावना है। एम्स, दिल्ली के डीन ने भी तीसरी लहर का दावा किया है जो नवम्बर तक रह सकती है।
No comments
Post a Comment