किरीट सोमैया ने घेरा शिवसेना सांसद भावना गवली को- १०० करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप/ईडी, सीबीआई को भी दिए घोटाले के दस्तावेज/ शिवसैनिकों ने किया मेरी गाड़ी पर हमला- किरीट सोमैया- पूर्व भाजपा सांसद
ट्वीटर के माध्यम से पूर्व सांसद रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने आज अपनी कार की तस्वीर जारी करते हुए ट्वीट किया कि शिवसेना के गुंडों ने उनकी कार पर हमला किया।तीन बड़े पत्थर कार की विंडो पर फेंके, इसमें मैं बैठा हुआ था। हमारे साथ पुलिस की गाड़ियां भी थीं। घटना आज दोपहर १२.३० की है।
(वासिम- यवतमाल के निकट किरीट सोमैया की गाड़ी पर हुआ हमला- चित्र में स्याही के फेंके जाने की तस्वीर है)
दरअसल किरीट सोमैया वासिम स्थित बालाजी पार्टिकल बोर्ड फैक्टरी के पास से गुजर रहे थे। ये वही फैक्ट्री है जो बाजार में ५५ करोड़ की कीमत रखती है पर सोमैया के अनुसार इसे शिवसेना की यवतमाल से सांसद भावना गवली ने मात्र २५ लाख में खरीद लिया, इसमें से घोटाले की बदबू आती है।
सोमैया के अनुसार भावना गवली के ऊपर स्टेट बैंक का ११ करोड़ का कर्ज है, जो नही चुकाया गया।लेकिन बैंक ने उन्हें डिफाल्टर घोषित नही किया।
२२ वर्षों से सांसद रहीं भावना गवली ने अब तक १०० करोड़ के घोटाले किए है जिसके पुख्ता सबूत सोमैया के पास हैं।
यह मामला सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय , सहकार मंत्री के पास दिया गया है।
कुछ समय पहले सांसद भावना गवली ने एफआईआर(एफआईआर क्रमांक ३८९/२०२०) दर्ज कराई थी कि उनके कार्यालय से सुबह पांच बजे ७ करोड़ नकदी की चोरी हुई है। सोमैया ने इस पर भी सवाल उठाए कि आखिर इतनी बड़ी रकम नकदी में कैसे आई ? कहीं यह रकम सड़क बनानेवाले ठेकेदारों से हफ्तावसूली के तो नही हैं।
भावना गवली पर राज्य सरकार और पुलिस सुरक्षा के चलते कोई कार्रवाई नही हो रही है। सोमैया ने ये बातें भाजपा जिल्हा कार्यालय की मीटिंग के दौरान पत्रकारों से कहीं। भाजपा की इस मीटिंग में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजू पाटिल राजे, तेजराव पाटिल थोरात, विधायक राजेन्द्र पाटणी मौजूद थे।
सोमैया ने कहा कि बहुत जल्द सांसद भावना गवली, प्रताप सरनाईक, मिलिंद नार्वेकर, यशवंत जाधव, विधायक यामिनी यशवंत जाधव, अनिल परब पर चल रही कार्रवाई अंजाम तक पहुँचेगी।
फिलहाल अब तक शिवसेना की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही आई है।कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया पर बाद में छोड़ दिया गया है।
No comments
Post a Comment