0 एक दर्जन के करीब नई कम्पनियों की शेयर बाजार में इस महीने होगी एंट्री।जानिए कौन और क्या करती हैं यह कम्पनियां-कहाँ हो सकता है आपका फायदा। - Khabre Mumbai

Breaking News

एक दर्जन के करीब नई कम्पनियों की शेयर बाजार में इस महीने होगी एंट्री।जानिए कौन और क्या करती हैं यह कम्पनियां-कहाँ हो सकता है आपका फायदा।

आमतौर पर शेयर बाजार के बारे में लोगों की राय है कि निवेश नहीं करना चाहिए अक्सर निवेशकों के पैसे डूब जाते हैं ।

लेकिन यदि समझदारी , बाजार में कम्पनियां किस मॉडल पर काम करती हैं, किस क्षेत्र में कार्यरत हैं, उनका आर्थिक आकार कितना बड़ा है, कंपनी के प्रबंधक कौन हैं लोगों के बीच उस वस्तु की मांग कैसी है या ये कहें कि लोगों का जीवन उन वस्तुओं पर  या उन सेवाओं पर कितना निर्भर होता है;इन सब का अध्ययन किया जाए  और  लंबे समय के लिए निवेश किया जाए तो मुनाफा मिलने की संभावना अधिक है।

इसी महीने जुलाई में ११ नई कम्पनियां शेयर बाजार में आईपीओ के माध्यम से लिस्ट हो रही हैं।

क्या होता है आईपीओ(IPO): 

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग-कम्पनी जो कम से कम पांच साल या इससे पहले से कारोबार कर रही हो वह शेयर बाजार में खुद को लांच करती है ताकि आम जनता भी उसमें निवेश कर सके।
इसे प्राइमरी मार्किट लिस्टिंग भी कहते हैं।
इस रूट से कम्पनी पब्लिक और संस्थागत निवेशकों से पैसे  जुटाती हैं और बदले में उन्हें शेयर देकर कम्पनी में हिस्सेदारी देती हैं।

आईपीओ में कम्पनी अपने शेयर का भाव खुद तय करती है, यह भाव उनके लिए उनके द्वारा निर्धारित किये गए मर्चेंट बैंकर करते हैं।

आज जो भी कम्पनी शेयर बाजार में हैं, वह सभी इसी तरह से बाजार में शामिल हुई हैं।जब उन कम्पनियों के शेयर खरीदे - बेचे जाने लगते हैं, तब उसे सेकंडरी मार्किट कहा जाता है।

जानिए- कौन सी कम्पनियाँ ला रही हैं आईपीओ:

१: जोमैटो- ऑनलाइन लगभग ३३०० होटलों से देश भर में अपना संबंध स्थापित किया है।यह तकनीकी अप्प के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन फ़ूड आर्डर और डिलीवरी की सुविधा देती है।
जोमैटो का व्यापार होटल इन्डस्ट्री पर आधारित है।कोरोना काल मे होटलों का व्यवसाय भी बंद रहा, जिसका असर जोमैटो पर भी पड़ा है।
कम्पनी आईपीओ के द्वारा 8250 करोड़ रुपये जुटाने वाली है।
इस तरह का व्यवसाय करने वाली यह पहली कम्पनी है जो बाजार में लिस्ट हो रही है।
ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करने का चलन बढ़ गया है, जोमैटो ने IPO वैल्यू का आंकलन 10 बिलियन डॉलर  किया है।७०-७२ रुपये का प्राइस पर शेयर तय किया गया है।यह बाजार में १९ जुलाई को लांच होगी। इन्फो एज इंडिया लिमिटेड ने बहुत पहले ही जोमैटो में निवेश किया है।इस आईपीओ के जरिए इन्फो एज भी अपना हिस्सा निकालना  चाहती है।
ऑफर फ़ॉर सेल के द्वारा इंफो एज पहले 750 करोड़ की हिस्सेदारी निकालना चाहती ठीलेकिं अब बदलकर  आधा यानी ३७५  करोड़ कर दिया गया है।

किन कम्पनियों के हिस्सा है जोमैटो में;

इन्फो एज- १८.५५%
उबेर बी वी-९.१३%
अलीपे सिंगापुर होल्डिंग पीटीई- ८.३३%
अंट फिन सिंगापुर होल्डिंग पीटीई- ८.२%
टाइगर ग्लोबल- ६%
सेकुऐया कैपिटल- ५.९८%
जोमैटो सह संस्थापक दीपेंद्र गोयल- ५.५१%

टेमसेक होल्डिंग- ३.६५%

पिछले वित्तीय वर्ष २०२१ की प्रथम तीन तिमाही में जोमैटो का रेवेन्यू १३६७करोड़ हुआ जबकि खर्च 1724 करोड़ तक हो गया ,परिणामस्वरूप कम्पनी को ६८४ करोड़ का नुकसान हुआ था।

२:ग्लेनमार्क फार्मा: फार्मा क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी है, ipo के द्वारा १८०० करोड़ जुटाएगी।

३:क्लीन साइंस टेक्नोलॉजी: स्पेशल केमिकल निर्माता कंपनी है जो १५४६ करोड़ जुटाएगी।

४: उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक:  वित्तीय सेवाएं देनेवाली प्रमुख नॉन बैंक फाइनेंस कंपनी जिसे कुछ वर्ष पहले स्मॉल फाइनेंस बैंक का आरबीआई से लाइसेंस मिला है।कम्पनी सफल कारोबार कर रही है।ipo के जरिये १३५० करोड़  जुटाएगी।

५:क्रष्ण डायग्नोस्टिक;हेल्थकेयर डियग्नोस्टिक सेवाएं देने वाली कम्पनी है। ipo के जरिये 1200 करोड़ जुटाएगी।

६: श्रीराम प्रोपर्टीज-  ipo से ८०० करोड़ जुटाएगी। यह श्रीराम ग्रुप की कंपनी है।श्रीराम फिनांस, हाउसिंग फिनांस, वेहिकल फाइनेंस आदि में   देश की जानी मानी अग्रणी कम्पनी है। 

७: ग्रिल इंफ्रा- IPO से ९६३ करोड़ जुटाने जा रही है।
८: रोलेक्स रोल्ड रिंग्स-ऑटो एंसीलरी क्षेत्र की कम्पनी है। ६०० करोड़ IPO से जुटाएगी।

९: विन्दलस बायोटेक- फार्मा क्षेत्र की एक और कंपनी है जो IPO से ६०० करोड़ जुटाने की तैयारी में है।

१०: सेवन आईलैंड्स शिपिंग-शिपिंग ट्रांसपोर्ट  की कम्पनी है।कम्पनी के पास खुद के चार्टर्ड कंटेनर भी हैं। iPO के द्वारा ६०० करोड़ जुटाएगी।

११: तत्व चिंतन- फार्मा की यह तीसरी कम्पनी इस महीने लिस्ट होगी और लगभग ६०० करोड़ IPO से जुटाएगी। यह भी स्पेशल केमिकल बनाती है। सेबी ने ३० जून को मंजुरी दे दी। 

१२: केम्प्लास्ट सन्मार- चेन्नई की दिग्गज स्पेशल केमिकल कम्पनी है जिसने ३५०० करोड़ आईपीओ से जुटाने की तैयारी की है। सेबी ने २ जुलाई  को इसकी मंजूरी दे दी है।
1500 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी होंगे जबकि 2000 करोड़ के मूल्य के शेयर निवेशक बेचेंगे। 2000 करोड़ ग्रुप होल्डिंग कम्पनी सन्मार होल्डिंग लिमिटेड(१८५० करोड़) और  सन्मार इंजीनियरिंग सर्विसेस (१५० करोड़) का है।
 Ipo से जुटाए पैसे से केम्प्लास्ट पहले १२३८ करोड़ का एनसीडी NCD का पैसा चुकायेगी जिस पर उसे लगभग १२%का ब्याज देना पड़ रहा है।


No comments