0 प्रधानमंत्री मोदी ने किया गुजरात मे ११०० करोड़ के बहु प्रोजेक्ट का उदघाटन। पुनः विकसित हुए गांधीनगर रेलवे स्टेशन का भी हुआ अनावरण। - Khabre Mumbai

Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी ने किया गुजरात मे ११०० करोड़ के बहु प्रोजेक्ट का उदघाटन। पुनः विकसित हुए गांधीनगर रेलवे स्टेशन का भी हुआ अनावरण।

१६ जुलाई के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात मे कई प्रोजेक्ट जिनकी कीमत ११०० करोड़ की होगी, जिसकी लागत से ये प्रोजेक्ट  तैयार होंगे, का अनावरण किया।

 स्टेट ऑफ आर्ट अहमदाबाद विज्ञान शहर जिसमे नवीन मत्स्यालय केंद्र, रोबोटिक गैलरी, नेचर पार्क, एक पंचसितारा होटल, और गांधीनगर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण शामिल हैं।
(डिजिटल रूप से  पुनर्निर्मित  गांधी नगर रेलवे स्टेशन के अनावरण में मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी-१६ जुलाई २०२१)

पंचसितारा भव्य होटल केंद्रीय रेलवे मंत्रालय और गांधीनगर रेलवे एवं अर्बन डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (GARUD) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।

इसके अलावा मोदी जी ने मेहसाना- बरेठा चौड़े रेल लाइन का उद्घाटन भी किया जो अभी अभी रेनोवेट किये गए वडनगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी।
(जनसामान्य लोकनृत्य करते हुए- गांधीनगर वाराणसी एक्सप्रेस को  मोदी जी की उपस्थिति में क्रियान्वित करने के मौके पर)

 कुछ अन्य प्रोजेक्ट के साथ ही साथ गांधीनगर- वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट, गांधीनगर- बरेठा ट्रेनों को मोदी जी द्वारा  हरी झंडी दिखाई गई।

No comments