जाको राखे साइयाँ.... कल्याण रेलवे में जब लगा लोको पायलट का इमरजेंसी ब्रेक, हतप्रभ रह गए लोग।
मुम्बई शहर के उपनगरीय स्टेशन व जंक्शन कल्याण के प्लेटफ़ॉर्म क्रमांक ४ की पटरी पर से एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी। एक बुजुर्ग हरिशंकर पटरी ट्रैक क्रॉस कर रहे थे, अचानक पैर फंस गया और पटरी पर गिर पड़े।ट्रेन आ गई, लेकिन लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी।
फिर क्या था, हरिशंकर को खींचकर ट्रैक से बाहर निकाला गया।
ट्रेन ट्रैक पर और ट्रेन के नीचे बुजुर्ग व्यक्ति-देखकर लोग हतप्रभ रह गए। सुरक्षित बाहर निकले जाने पर हरि शंकर भी आश्चर्य चकित हुए। एक लोको पायलट की समय रहते त्वरित सूझ बूझ ने जान जो बचा ली थी।
यह घटना आज दोपहर १२.४५ की है जब प्लेटफार्म ४ से मुम्बई वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन चलना शुरू कर रही थी। ७० वर्षीय बुजुर्ग हरि शंकर ट्रैक क्रॉस करते समय गिर पड़े थे और ट्रेन के नीचे आ गए। ड्राइवर ने एक रेल अधिकारी द्वारा अलर्ट किये जाने पर तुरंत बिना समय गवाएं इमरजेंसी ब्रेक लगा दी।
इसके बाद तुरंत केंद्रीय रेलवे विभाग ने एडवाइजरी जारी की और लोगों से ट्रैक, पटरी पर न करने की अपील की।
No comments
Post a Comment