0 सीनियर बच्चन के घर के बाहर मनसे का पोस्टर-महानायक से मन बड़ा करने की विनती/ प्रतीक्षा बंगले की दीवार तोड़ने की प्रतीक्षा में बीएमसी। - Khabre Mumbai

Breaking News

सीनियर बच्चन के घर के बाहर मनसे का पोस्टर-महानायक से मन बड़ा करने की विनती/ प्रतीक्षा बंगले की दीवार तोड़ने की प्रतीक्षा में बीएमसी।

बुधवार देर शाम महानायक अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित प्रतीक्षा बंगले  कर सामने कई पोस्टर लगाए गए हैं।

इन पोस्टरों में मनसे विभाग प्रमुख मनीष धुरी के नेतृत्व में कहा गया है कि महानायक, अपना बड़ा मन भी दिखाइए। महानगर पालिका व आम जनता को सहयोग करें।

दर असल अमिताभ के प्रतीक्षा बंगले के सामने स्थित सड़क की चौड़ाई 45 फ़ीट है जिसे 60 फ़ीट किये जाने की तैयारी शुरू है।

संत ज्ञानेश्वर मार्ग की इस चौड़ाई को बढ़ाये जाने के संदर्भ में मनपा द्वारा २०१७ में अमिताभ अव आसपास के अन्य रहिवाशियों को नोटिस भी दिया गया। सभी ने जवाब दे दिया पर अमित जी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नही दी है।

मार्ग का चौड़ीकरण करने में अमित जी के प्रतीक्षा बंगले की बाह्य दीवार रुकावट बन रही है। इसे ही तोड़े जाने के संदर्भ में मनपा द्वारा लगभग ४ वर्ष पहले  नोटिस दिया गया है।मनपा ने चौड़ीकरण की सारी तैयारी कर ली है।

No comments