उत्तर प्रदेश में सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग हुई नाकाम- यूपी एटीएस ने अल कायदा समर्थित दो आतंकियों को विस्फोटक समेत गिरफ्तार किया।तीसरे आतंकी शकील की तलाश जारी।काशी विश्वनाथ, अयोध्या,लखनऊ ,आगरा की सुरक्षा बढ़ाई गई।
आए दिन आतंकी अपने नापाक मंसूबो को अंजाम देने, आपराधिक गतिविधियों को रचने, मासूमो की जान लेने की योजना बनाते ही रहते हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुख्यात आतंकी संगठन अल कायदा समर्थित दो आतंकियों मसीरुद्दीन निवासी मोहिबुल्लापुर , थाना मड़ियांव और आतंकी मिनहाज निवासी सीते वीहार कालोनी, काकोरी थाना को यूपी आतंकवादी निरोधक दस्ते यानी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी के कानून व्यवस्था के एडीजी प्रशांत कुमार की जानकारी के अनुसार यह बड़ी कार्रवाई खुफिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर की गई है।
(लखनऊ के दुबग्गा इलाके में संदिग्ध आतंकी के घर रेड करते हुए यूपी प्रशासन- रविवार कल)
प्रशांत कुमार एडीजी, कानून व्यवस्था ने बताया कि भारत मे आतंकी गतिविधियों के संचालन की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल कायदा ने उमर हलमंदी को दी है। यह हलमंदी पाकिस्तान व अफगानिस्तान के सीमा पर स्थित पेशावर व क़वेटा से अपनी गतिविधियों का संचालन करता है।
हलमंदी, अंसार गजवतुल हिन्द नामक आतंकी संगठन का प्रमुख है जिसे अलकायदा का समर्थन प्राप्त है। पकड़े गए दोनों आरोपी इसी आतंकी संगठन के सदस्य हैं।
दोनों आतंकी को उनके आका हलमंदी ने १५ अगस्त राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस के दिन उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख स्थानों काशी विश्वनाथ, अयोध्या, आगरा, लखनऊ, मथुरा, गोरखपुर, कानपुर में सीरियल ब्लास्ट करने का आदेश दिया था।
भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर विस्फ़ोट के लिए मानव बम भी तैयार किये जा रहे थे।
पकड़े गए दोनों आरोपी
मसीरुद्दीन के घर दो दिन पहले ही तैयार किया गया विस्फोटक, आईईडी बरामद हुए जो प्रेसर कूकर में तैयार किये गए थे।
मिनहाज अहमद के घर से अर्धनिर्मित प्रेसर बम बरामद किया गया।
मिनहाज ने पुलिस को बताया कि वह एक विश्विद्यालय में तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में काम करता था, उसी विभाग में एक रिसर्च स्कॉलर से प्रेम करके शादी कर ली और नौकरी छोड़ दी। कालांतर में वह गजवातुल हिन्द आतंकी संगठन से जुड़ गया। हालांकि यूपी पुलिस ने अभी उस यूनिवर्सिटी का नाम सत्यापित नही किया है।
छह घंटे तक चली इस कार्रवाई में एटीएस के हत्थे ये आरोपी चढ़े हैं।भगौड़े आतंकी शकील की तलाश सरगर्मी से जारी है।
कल शाम पुलिस ने दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
माना जा रहा है कि लखनऊ व कानपुर में इन दोनों आतंकी के कई साथी हैं, जो इनकी मदद कर रहे थे। पुलिस इनकी भी तलाश कर रही है।
No comments
Post a Comment