पिंपरी चिंचवड का मुंबई के सायन कोलीवाड़ा से ब्राउन शुगर कनेक्शन । एन्टी नारकोटिक्स टीम ने 36 वर्षीय महिला को किया गिरफ्तार/
पिंपरी चिंचवड के भारत नगर स्लम में रहने वाली 36 वर्षीय महिला डीका थोरात को पिम्परी क्राइम ब्रांच की एन्टी नोरकोटिक्स सेल् ने उसके घर से ८५ ग्राम ब्राउन शुगर की पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थोरात यह अवैध माल मुम्बई के सायन कोलीवाड़ा में रहने वाले एक स्वामी अन्ना नामक संदिग्ध से खरीदती थी । इस नशे के कारोबार में थोरात की मदद उसकी बहन रीना रणदिवे करती थी, जो फिलहाल फरार है।
प्रशाषन इस स्वामी अन्ना की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बता दे कि सायन कोलीवाड़ा मुम्बई का एक स्लम बहुल इलाका है जहां दक्षिण भारतीय बाहुल्य का समावेश है। आये दिन यहां मर्डर, चोरी, डकैती जैसे संगीन अपराध होते रहते हैं।
हाल ही में पिछले हफ्ते इसी इलाके की म्हाडा चाल में मुत्तु तेवर व अभियुक्त तेवर के साथ खुली जगह में मंदिर निर्माण को लेकर तलवार निकल गई थी और ६० वर्षीय तेवर की जान चली गई थी।
यहां से भाजपा विधायक कैप्टेन आर तमिल सेलवन (सायन कोलीवाड़ा विधान सभा) व स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेसी नगरसेवक रवि राजा हैं जो लगभग २५ वर्षों से नगरसेवक व वर्तमान में मुम्बई के विरोधी पक्ष नेता भी हैं।
No comments
Post a Comment