0 मुम्बई के सायन अस्पताल में भारत बॉयोटेक की वैक्सीन का ट्रायल/एथिक कमिटी की मंजूरी मिली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट में करेंगे दौरा-लेंगे वैक्सीन का जायजा/ भारतीयों में वैक्सीन जल्द मिलने की उम्मीद बढ़ी/ - Khabre Mumbai

Breaking News

मुम्बई के सायन अस्पताल में भारत बॉयोटेक की वैक्सीन का ट्रायल/एथिक कमिटी की मंजूरी मिली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट में करेंगे दौरा-लेंगे वैक्सीन का जायजा/ भारतीयों में वैक्सीन जल्द मिलने की उम्मीद बढ़ी/

मुंबई के सायन अस्पताल में अगले तीन-चार दिनों में भारत बायोटेक के द्वारा विकसित की जा रही कोरोनावायरस वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। यह तीसरे चरण का ट्रायल 1000 लोगों पर किया जाएगा जिसके लिए अब तक 300 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है ।

(भारत बायोटेक द्वारा कोवाक्सिन नामक वैक्सीन विकसित की जा रही है।)

18 से 60 वर्ष की आयु के बीच लोगों का चयन किया गया है ;जिसमें 20% ऐसे लोग शामिल होंगे जिन्हें मधुमेह डायबिटीज आज की शिकायत है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को पर यह वैक्सीन किस तरह काम करती है।

 आपको बता दें कि मुंबई महानगरपालिका के 2 बड़े अस्पतालों के ई एम और नायर अस्पताल में पहले से ही वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। भारत बायोटेक वैक्सीन निर्माण की कंपनी है और इसने भारतीय वैद्यकीय अनुसंधान परिषद व राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान परिषद  सहयोग से यह वैक्सीन तैयार की है ।

(सीरम इंस्टीट्यूट - पुणे, महाराष्ट्र)

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे के सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया का दौरा करेंगे; यहां 1 घंटे रहेंगे और सिरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की जा रही वैक्सीन कोविशील्ड की जानकारी लेंगे।

 बताया जा रहा है कि 4 दिसंबर को 100 विभिन्न देशों के राजदूत पुणे के सिरम इंस्टीट्यूट में आएंगे। यह राजदूत एस आई आई के अलावा जेनेवा फार्मास्यूटिकल्स कंपनी का भी दौरा करेंगे।

सायन अस्पताल में शुरू होने वाली इस वैक्सीन ट्रायल के लिए जरूरी एथिक कमेटी की मंजूरी मिल चुकी है। 
 सायन अस्पताल के डीन डॉ मोहन जोशी के अनुसार वैक्सीन पायल के लिए जरूरी सभी तैयारियां कर ली गई हैं 3 से 4 दिनों में ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा / शुरुआती अवसर में लोगों पर 28-28 दिन के अंतर पर दो बार वैक्सीन का डोज दिया जाएगा।

No comments