निसर्ग तूफान कल शाम पालघर में देगा दस्तक/ 115 -125 किमी प्रति घंटे की होगी रफ्तार - पालघर रायगढ़ ठाणे और मुम्बई रेड अलर्ट पर/ डिजास्टर प्रबंधन टीम हुई तैनात
निसर्ग तूफान कल शाम को पालघर में अपनी दस्तक देने जा रहा है। 115 से 125 किमी प्रति घंटे की रफतार से आ रहे इस चक्रवात से भारी बाढ़ आने की संभावना जताई जा रही है। पालघर , रायगढ़ में डिजास्टर प्रबंधन टास्क बल की 16 टीम राज्य में हैं जिनमे 3 मुम्बई में और 2 पालघर, 2 रायगढ़ में भी हैं।6 टीम निरीक्षण में हैं।
मुम्बई ,ठाणे और रायगढ़ में भी बहुत ही अधिक बारिश की संभावना जताई गई है।
पालघर मुम्बई से लगभग 110 किमी दूर है। यहां डिजास्टर मैनेजमेंट टास्क फोर्स की टीम ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
आईएमडी के अनुसार मुम्बई में खतरे की संभावना कम है क्योंकि यह शहर अरब सागर से घिरा है, जो हर वर्ष इस तरह के चक्रवात देखता रहता है, अरब सागर से होते हुए चक्रवातीय तूफान पश्चिम देशों की ओर निकल जाता है।
No comments
Post a Comment