मुम्बई में कोरोना के 9 संदिग्ध, अगले 8 दिन सुरक्षा और सावधानी की दृष्टि से महत्वपूर्ण-उद्धव ठाकरे
आर्थिक राजधानी मुम्बई में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दस्तक हो चुकी है। 9 मरीज संदिग्ध हैं जिन्हें भर्ती किया गया है।
मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे ने सभी से अपील की है कि घबराने की जरूरत नही है, सावधानी बरतें। हो सके तो भीड़ भाड़ वाली जगह न जाएं। अगले 8 दिन सावधानी की दृष्टि से बहुत ही जरूरी हैं।
उद्दव ने कहा है कि सभी अस्पतालों में इससे निपटने के लिए समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं। सेवन हिल्स असोटाल में भी खाली जगह पर कोरोना से संबंधित सुविधा देने पर विचार हो रहा है।
जनवरी महीने से अब तक लगभग 167 विदेशी यहां मुम्बई में आये थे। एहतियातन सभी हवाई अड्डो को निर्देश जारी किया गया है कि बिना प्राथमिक शारीरिक जांच के किसी को न जाने दिया जाए।
महाराष्ट्र शाशन की ओर से पूरी व्यवस्था की जा रही है ,विज्ञापन एवम जन सम्पर्क विभाग को सूचना दी गई है कि सभी रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप, अन्य पब्लिक स्थानों पर विज्ञापन चिपकाए जाएं जिसमे कोरोना वायरस से बचने के लिए रखने वाली सावधानी का उल्लेख होगा।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने अपील की है कि होली न मनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बार कोरोना के चलते होली नही मनाने का फैसला लिया है।
उद्धव ने जिक्र किया कि स्वाइन फ्लू के संक्रमित होने के समय दही हांडी का पर्व भी नही मनाया गया था।
अगले 8 दिन सावधानी की लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं। अनावश्यक भीड़ वाली जगह पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
बता दें कि कोरोना की दस्तक 60 से अधिक देशों ने स्वीकार किया है। 90 हजार से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं। चीन से शुरू हुआ यह वायरस कई अन्य देशों में फैल चुका है।
यह वायरस छींकने से निकलने वाले बून्द से फैलता है।
एहतियातन, मास्क लगाएं। हैंड सैनिटाइजर, हैंड वाश का प्रयोग करें।
No comments
Post a Comment