0 सायन कोलीवाड़ा मुम्बई में अखंड मानस पाठ एवम सीताराम संकीर्तन-दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन - Khabre Mumbai

Breaking News

सायन कोलीवाड़ा मुम्बई में अखंड मानस पाठ एवम सीताराम संकीर्तन-दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

मुम्बई, 
सायन कोलीवाड़ा, अलमेडा कंपाउड के निकट स्थापित प्राचीन देवी मंदिर का जीर्णोद्धार इसी महीने गत दिनों पूर्ण हुआ है।मंदिर के उद्घाटन के उपलक्ष्य में जय माँ दुर्गा वेलफेयर सोसाइटी(पंजीकृत) द्वारा कल 8 फरवरी से अखंड राम चरित मानस, सीताराम संकीर्तन, श्रीराम सीता विवाह,हवन व महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। 
कल देर शाम भक्तों द्वारा क्षेत्र में फेरी के माध्यम से जय श्री राम उद्घोष के साथ झांकी निकाली गई।

आज इसी क्रम में हवन और शाम 5 बजे के बाद महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है।
मन्दिर के पुजारी विगत कई वर्षों से यहाँ सेवा दे रहे हैं ,उनके अनुसार यह एक सिद्ध मंदिर है और यहां साप्ताहिक सुंदरकांड, सरस्वती पूजा, गणेशोत्सव ,महाशिवरात्रि, श्री कृष्ण जन्माष्टमी आदि धार्मिक पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
(मंदिर में मानस पाठ व सीताराम कीर्तन करते हुए भक्त)

   (सायन कोलीवाड़ा स्थित देवी मंंदिर के पुजारी)
(मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का विवरण)

No comments