0 लखनऊ में आज सुबह अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या। राजधानी में फैली सनसनी। - Khabre Mumbai

Breaking News

लखनऊ में आज सुबह अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या। राजधानी में फैली सनसनी।

आज सुबह टहलने के लिए निकले स्वामी रणजीत बच्चन जी महाराज जो अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राज्य अध्यक्ष हैं, की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।इस घटना से लखनऊ में स्थित हजरतगंज इलाके में जहां यह घटना घटी ,दहशत का माहौल व्याप्त है।
सूत्रों के अनुसार, हजरत गंज इलाके में स्वामी जी अपने भाई के साथ थे, उन्हें सिर में मोटरसायकिल पर सवार बदमाशों ने एक के बाद एक कई गोली मारी और फरार हो गए।
इस हादसे में स्वामी जी के भाई को हाथ मे गोली लगी है।  गोरखपुर के मूल निवासी स्वामी बच्चन जी हजरत गंज इलाके में ओसीआर इमारत के बी ब्लॉक में रहते थे। सीडीआरआई के पास उन्हें गोली मारी गई और ततकाल मौके पर उनकी मौत हो गई। उनके भाई को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है।
(बाए से-रणजीत बच्चन जी महाराज, कमलेश तिवारी जी)
इसके 5 महीने पहले और एक हिन्दुनेता कमलेश तिवारी जी की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या की गई थी। फिलहाल कमलेश तिवारी हत्याकांड में 13 लोग आरोपी हैं जिन पर, इरादतन हत्या, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कोर्ट में केस चल रहा है।
आश्चर्य यह है कि इतने बड़े हिंदूवादी नेता की गोली मारकर हत्या वह भी उत्तर प्रदेश की राजधानी में । योगी जी जहां एक ओर अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश का दावा कर इसे उत्तम प्रदेश कह रहे हैं वहीं उनकी ही नाक के नीचे इतनी बड़ा वाकया हो जाता है। पुलिस सरगर्मी से अपराधियों की तलाश कर रही है।


No comments