0 SION shivsneh Society trouble for building repair, money stuck in PMC bank - Khabre Mumbai

Breaking News

SION shivsneh Society trouble for building repair, money stuck in PMC bank

सायन कोलीवाड़ा , प्रतीक्षा नगर स्थित शिव स्नेह म्हाडा ईमारत बड़े सदमे में गुजर रही है है | कुछ समय पहले हुए काम्प्लेक्स के स्ट्रक्चर ऑडिट में बिल्डिंग के त्वरित रेपियरिंग की बात रखी गई  थी | चेयरमैन सोसाइटी महेश अडाते के अनुसार बिल्डिंग को महादा ने २००८  को सौंप दिया था तबसे यहाँ के १६६ रहिवासियों से १८०० रूपये मेंटेनन्स के रूप में हर महीना लिया जाता रहा है | ८ -९ दुकाने भी हैं | यह पैसा पंजाब महाराष्ट्र को आप बैंक के सायन शाखा में जमा है जो अब ८० लाख हो चुके हैं |  ईमारत के ऑडिट के बाद मरम्मत का काम भी शुरू किया गया , मचान बांधकर पुरे ४ विंग में तैयारी  हो चुकी है पर अब बैंक घोटाले के चक्कर में पैसा अटक गया है |  यह राशि फिक्स्ड डिपाजिट और बचत खाता के रूप में बैंक शाखा में जमा है | ऐसे में रहिवाशी किसी अनहोनी की आशंका से अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है | देखना यह है की यहाँ  स्थानीय शिवसेना नगरसेवक या भाजपा क्षेत्रीय विधायक क्या कुछ इन स्थानीय नागरिको के लिए कर पाते हैं |

 ('शिवस्नेह  सोसाइटी के सचिव काशीनाथ रोकड़े ईमारत में शुरू हो रहे काम को दिखाते हुए | ')  

No comments