0 navi mumbai sena workers resign - Khabre Mumbai

Breaking News

navi mumbai sena workers resign

११ सितम्बर २०१९ को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्र्टी से शिवसेना में शामिल हुए नवी मुंबई के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व पालक मंत्री गणेश नाइक को विधायकी का टिकट दिए जाने से नाराज सेना के २०० कार्यकर्ताओं से अपना इस्तीफा दे दिया है।  वे गणेश नाइक को उम्मीदवारी दिए जाने से  नाराज हैं / नवी मुंबई शहर प्रमुख ने भी इस्तीफा दिया है/ गणेश नाइक को बेलापुर और ऐरोली से टिकट दिए जाने की चर्चा है /
पिछली २०१४ की व्हानसभा चुनाव में भाजपा की मंदा महात्रे ने उन्हें भरी अंतर से हराया था / उनके बेटे संजीव नाइक भी सेना में शामिल हुए हैं /

No comments