प्रसाद लाड के सायन स्थित जनसंपर्क कार्यालय में विधायक सेल्वन ने की मुलाकात, सहयोग के लिए किया धन्यवाद।
(बाएं से-भाजपा पदाधिकारी विजय पगारे, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक प्रसाद लाड, निर्वाचित स्थानीय विधायक कैप्टेन तमिल सेल्वन, सबसे दाएं मुम्बई भाजपा सचिव मुरुगन सेल्वन)
सायन कोलीवाड़ा ,विभाग179 ,मुंबई के दुबारा निर्वाचित विधायक कैप्टेन तमिल सेल्वन ने भाजपा महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष व एमएलसी विधायक प्रसाद लाड के सायन स्थित कार्यालय में आकर मुलाकात की , चुनाव प्रचार में दिए अतुलनीय सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।
No comments
Post a Comment