लोकशाही ट्रस्ट के तत्वाधान में हिंदुजा अस्पताल की टीम ने किया 150 से अधिक बॉडी बिल्डरों का मुफ्त हेल्थ चेक अप
( कांजुरमार्ग स्थित फाइव स्टार फिटनेस में बॉडी बिल्डरों के लिए आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर)
इस हेल्थ चेकअप कैंप को सफलता पूर्वक संपन्न करने में पी डी हिंदुजा अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्स व अन्य स्टाफ कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
(हेल्थ चेक अप कैंप के दौरान हिंदुजा अस्पताल की टीम)
हेल्थ चेक अप में शारीरिक वजन, ऊंचाई, रक्त चाप, शरीर संरचना निरीक्षण यानी बॉडी कंपोजिशन एनालिसिस, रेंडम ब्लड शुगर( रक्त में उपस्थित शुगर की मात्रा जांचने हेतु) , ECG यानी इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राफी (हृदय की वैद्युत गतिविधि को बाहर से जांच करने हेतु), बोन मैरो डेंसिटी ( अस्थि मज्जा घनत्व), पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट( फुफ्फुसीय कार्य जांच) इत्यादि विभिन्न महत्त्वपूर्ण जांच का समावेश था। औसतन इन सभी तरह के जांच में लगभग 15 हजार तक खर्च हो जाते हैं। जांच के अलावा वैद्यकीय सलाह की भी सुविधा भी रखी गई थी।
लोकशाही ट्रस्ट के ट्रस्टी गण एवम मुंबई उपनगर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव गिरीश कोटियन के मार्गदर्शन में यह स्वास्थ्य शिविर संपन्न किया गया। श्री कोटियन ने हिंदुजा अस्पताल के स्टाफ का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
No comments
Post a Comment