0 भाजपा ने तोड़ा अपना ही नियम,75 वर्षीय हरिभाऊ बागड़े को मिली उम्मीदवारी,तारा सिंह को किया इनकार - Khabre Mumbai

Breaking News

भाजपा ने तोड़ा अपना ही नियम,75 वर्षीय हरिभाऊ बागड़े को मिली उम्मीदवारी,तारा सिंह को किया इनकार

खबरे मुम्बई,
भाजपा ने 75 वर्ष के हरिभाऊ बागड़े जो विधानसभा स्पीकर हैं,उन्हें टिकट दिया जबकि 4 बार विधायक रहे वरिष्ठ नेता सरदार तारा सिंह को टिकट नही दिया।भाजपा ने कई आयातित नेताओं को भी टिकट दिया जबकि अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उम्मीदवारी देने से इनकार कर दिया है।  राधा कृष्ण विखे पाटिल -अपक्ष नेता कांग्रेस , पूर्व मंत्री हर्ष वर्धन पाटिल, जयकुमार गोरे सभी कांग्रेसी ,संदीप नाइक, वैभव पीचड, राणा जगजीत सिंह,शिवेंद्र भोसले-(सभी राष्ट्रवादी कांग्रेस से ) को टिकट दिया गया जबकि भाजपा ने अपने नेताओं एकनाथ खडसे, विनोद तावड़े मंत्री,पूर्व मंत्री प्रकाश मेहता, विधायक राज पुरोहित सबको नकार दिया।खडसे पर भ्रष्टाचार के आरोप के बाद 2016 में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि खडसे ने पर्चा भर दिया है और समर्थकों से सहयोग की विनती भी की है बावजूद इसके भाजपा ने टिकट नही दिया है।फडणवीस मुख्यमंत्री के पर्सनल असिस्टेंट अभिमन्यु पवार को औसा से टिकट मिल गया है।
पुणे में सेना कार्यकर्ता कोई काम नही करना चाहते क्योंकि सभी 8 विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार खड़े हैं।मागठने में भाजपा के लोग नाराज़ हैं क्यों कि सेना के प्रकाश सुर्वे पर दांव खेला जा रहा है। वहीं सेना के लोग नवी मुम्बई में नाराज हैं क्योंकि बेलापुर की सीट भाजपा को दी गई है और टिकट एनसीपी से पिछले महीने आयात हुए नाइक जी को मिला है।नाशिक में भी सेना के लोग हताश हैं क्योंकि एक भी टिकट उन्हें नही मिला है। आलम यह है कि सेना कार्यकर्त्ताओं ने या तो पार्टी से निकलने की धमकी दे दी है या अपक्ष खड़े होने की तैयारी में हैं। कुल मिलाकर भाजपा सेना युति में विरोध के स्वर काफी हैं जिससे नुकसान हो सकता है।
बता दें कि 16 अन्य राज्यों में 51 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव और 1 लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा।इसमें पंजाब से 4, हिमाचल से 2, उ प्रदेश से 11, सिक्किम से 3,अरुणाचल से 1,असम से 4,मेघालय से 1, बिहार से 5 विधानसभा और एक लोकसभा समस्तीपुर सीट पर ,ओड़िसा तेलंगाना और संघ राज्य पुदुच्चेरी से 1,केरल से 5, तमिलनाडु से 2,गुजरात से 4, राजस्थान से 2, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से 1 सीट पर चुनाव होगा और परिणाम 24 अक्टूबर को ही आएंगे।
कर्नाटक में 5 दिसंबर को 15 सीटो पर उपचुनाव होगा और 9 दिसंबर को परिणाम दिए जाएंगे।

No comments